SEO EXPERT IN INDIA -Latest Update of SEO & Question Answer of Google Webmaster & Analytics: आर्मी को मिले 'हिम मानव' के निशान, लोग बोले- पूरी तस्वीर क्यों नहीं? " "

Monday, 29 April 2019

आर्मी को मिले 'हिम मानव' के निशान, लोग बोले- पूरी तस्वीर क्यों नहीं?

पहली बार इंडियन आर्मी ने 'हिम मानव' के रहस्यमय निशान तलाशने का दावा किया है. इंडियन आर्मी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है. साथ में 'हिम मानव के निशान' से जुड़ी कई फोटोज भी शेयर की गईं हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद यूजर्स इस पर सवाल भी उठाने लगे हैं. कई यूजर्स ने लिखा है कि आर्मी को तब तक इसे शेयर नहीं करना चाहिए, जब तक इसकी अच्छी तरह पुष्टि नहीं हो जाती.




  • आर्मी को मिले 'हिम मानव' के निशान, लोग बोले- पूरी तस्वीर क्यों नहीं?
    1 / 15
    पहली बार इंडियन आर्मी ने 'हिम मानव' के रहस्यमय निशान तलाशने का दावा किया है. इंडियन आर्मी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है. साथ में 'हिम मानव के निशान' से जुड़ी कई फोटोज भी शेयर की गईं हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद यूजर्स इस पर सवाल भी उठाने लगे हैं. कई यूजर्स ने लिखा है कि आर्मी को तब तक इसे शेयर नहीं करना चाहिए, जब तक इसकी अच्छी तरह पुष्टि नहीं हो जाती. 
  • आर्मी को मिले 'हिम मानव' के निशान, लोग बोले- पूरी तस्वीर क्यों नहीं?
    2 / 15
    द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्मी के एक सोर्स ने कहा है कि ये दावा फिजिकल प्रूफ के आधार पर किया गया है. घटनास्थल की व्याख्या, तस्वीरें और वीडियोज के आधार पर येति के बारे में ये दावा किया गया है. 

  • No comments:

    Post a Comment